क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना कोई नई बात नहीं है। अक्सर मैच के दौरान या फिर अभ्यास करते हुए खिलाड़ियों को बुरी तरह से चोट का शिकार होते हुए देखा गया है। ऐसा ही एक वाकया बीती रात (7 दिसंबर) को लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला। इस टूर्नामेंट का चौथा मैच कैंडी फाल्कंस और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) कैच पकड़ते हुए बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस लीग में करुणारत्ने कैंडी फाल्कंस की ओर से खेल रहे हैं। यह घटना गाले ग्लैडिएटर्स टीम की बल्लेबाजी के चौथे ओवर के दौरान घटी। फाल्कंस टीम की ओर से चौथा ओवर कार्लोस ब्रैथवेट फेंकने आये थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर नुवानिदु फर्नांडो ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट खेला। सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे करुणारत्ने कैच लपकने के लिए पीछे की तरफ भागे लेकिन गेंद उनके मुंह पर आकर गिरी। हालाँकि, उन्होंने कैच पकड़ लिया लेकिन उनके मुँह से खून बहता दिखाई दे रहा था। इसके बाद उन्होंने गेंद अपने साथी खिलाड़ी को दे दी।
मुँह से खून निकलता देख करुणारत्ने को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में टीम मैनेजमेंट ने बताया कि मुँह पर गेंद गिरने से उनके चार दांत टूट गए। हालाँकि, ट्रीटमेंट मिलने के बाद डॉक्टरों ने बताया वह पूरी तरह से ठीक हैं।
कैंडी फाल्कंस ने हासिल की एकतरफा जीत
इस मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 121 रन बनाये थे। जवाबी पारी में खेलते हुए कैंडी फाल्कंस ने पांच ओवर शेष रहते पांच विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया था।