श्रीलंकाई गेंदबाज की घातक गेंदबाजी का साथी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, देखें वीडियो 

Ankit
राणावीरा की गेंदबाजी पर जश्न मनाती उनकी साथी खिलाड़ी
राणावीरा की गेंदबाजी पर जश्न मनाती उनकी साथी खिलाड़ी

Women's Asia Cup T20I 2022 का 18वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जो श्रीलंकाई टीम ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से तीन रनों से जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत की सूत्रधार इनोका रणवीरा (Inoka Ranaweera) रहीं, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।

रणवीरा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी रणवीरा के लिए चीयर कर रही हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो संभवतः प्रजेंटेशन के दौरान का लग रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीरा की साथी खिलाड़ी सीटी बजाकर और खूब तालियों के साथ अपनी साथी खिलाड़ी के लिए चीयर कर रही हैं।

गौरतलब हो कि रणवीरा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो ओवरों में महज सात रन देते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे और रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिलाई थी।

रोमांचक मुकाबले में जीती श्रीलंका

श्रीलंका की पारी के 18.1 ओवरों के बाद बारिश का खलल देखने को मिला था। तब खेले रोके जाने के समय तक श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर 83 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से काफी समय बर्बाद हुआ और बांग्लादेश के सामने डकवर्थ लुईस नियम के जरिए नया लक्ष्य रखा गया। बांग्लादेश की टीम को मैच जीतने के लिए अब सात ओवरों में 41 रन बनाने थे।

साधारण से नजर आ रहे इस लक्ष्य को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मुश्किल बना दिया। एक तरफ से श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की तो दूसरे छोर से रणवीरा ने लगातार विकेट चटकाए। उनकी फिरकी गेंदबाजी का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। बांग्लादेश की टीम सात ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 37 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है।

Quick Links