सुरेश रैना ने मुरली विजय के संन्यास लेने के बाद शेयर किया खास वीडियो, CSK के स्क्वाड में साथ बिताए दिनों को किया याद 

Neeraj
मुरली विजय और सुरेश CSK के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं
मुरली विजय और सुरेश CSK के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने सोमवार (30 जनवरी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषण की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इस बात का ऐलान किया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लगभग 14 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव रहा। इसके अलावा विजय ने आईपीएल (IPL) के 11 सीजन भी खेले। विजय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।

बता दें कि सुरेश रैना और मुरली विजय ने लम्बे समय तक साथ में भारत के लिए क्रिकेट खेला। उसके अलावा यह दोनों दिग्गज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी कई सीजन में साथ में खेले और अपनी टीम के लिए ख़िताब भी जीते। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों खिलाड़ी CSK की जर्सी में नजर आ रहे हैं और साथ में कुछ यादगारों पलों को एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

साथ खेलते हुए कुछ बेहतरीन यादें। देश और सीएसके के लिए आपकी उपलब्धियों के लिए बधाई। आपको आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

गौरतबल है कि मुरली विजय ने साथ में यह भी घोषणा की है कि वो क्रिकेट वर्ल्ड में नए अवसरों की तलाश में रहेंगे, जिसका मतलब यह है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह विदेशी लीगों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

मुरली विजय का अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि मुरली विजय एक समय में भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज हुआ करते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं जिसे आज भी फैंस याद करते हैं। विजय ने अपने टेस्ट करियर में कुल 61 मुकाबले खेले जिनकी 105 पारियों में 38.28 की औसत से 3982 रन बनाये। इनमें 12 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 26 मैच खेले जिसमें विजय ने 508 रन बनाये।

Quick Links