भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) करीब एक दशक तक टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 15 अगस्त, 2020 को एम एस धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही देर बाद अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था। हालाँकि, यह बल्लेबाज आईपीएल का हिस्सा बना रहा लेकिन हाल ही में रैना ने आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करते हुए अपने फैंस को निराश किया था।
बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलता नजर आया था जिसमें उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी फील्डिंग से पुराने दिनों की याद दिलाई थी। यह खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अपने फैंस को काफी अपडेट रखते हैं।
इस बीच रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो गन्ने के जूस की दुकान पर अपने दोस्तों संग मस्ती करते हुए जूस का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रैना जूस निकाल रहे लड़के से भी बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
रैना ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
सूरज, रेत, हवाएं और भाईलोग।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक समय पर रैना खुद गन्ना लेकर उसको मशीन के अंदर डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि वो गन्ना अंदर नहीं डालते हैं और अपने दोस्त के साथ उससे मस्ती करने लगते हैं। इसी दौरान रैना दुकानदार को कुछ समझाते हुए भी दिखाई देते हैं। फैंस रैना के इस स्वीट जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने रैना से बात कर रहे लड़के को भाग्यशाली बताया है।
अबू धाबी टी10 में खेलते नजर आएंगे रैना
बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज जल्द अबू धाबी टी10 लीग में खेलता हुआ दिखाई देगा। इस लीग की शुरुआत 23 नवंबर से अबू धाबी में होगी। रैना इस लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम का होंगे। रैना इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसके लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है जिसका वीडियो उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टा पर शेयर किया था।