"कृपया इसे हल्के में न लें, वह मेरे बल्लेबाजी कोच हैं" - सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल की मजेदार बातचीत का वीडियो आया सामने 

मैच के बाद युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव मजेदार बात करते नजर आये
मैच के बाद युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव मजेदार बात करते नजर आये

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) का दूसरा मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में खेला गया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर भारतीय टीम को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और नाबद रहते हुए टीम को सीरीज को बराबर करने में मदद की। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। भारत की जीत के बाद, सूर्यकुमार यादव टीम के साथी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आये।

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हल्के-फुल्के अंदाज में सूर्यकुमार से पूछा कि क्या उन्होंने उनकी बल्लेबाजी से कुछ सबक लिया है। इस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा,

पिछली सीरीज में आपने (चहल) मुझे जो भी सलाह दी, मैंने उस पर कड़ी मेहनत करने की कोशिश की और मुझे उम्मीद है कि आप अपने मार्गदर्शन से मेरी मदद करना जारी रखेंगे। दर्शकों, कृपया इसे हल्के में न लें, वह मेरे बल्लेबाजी कोच हैं।

हार्दिक पांड्या और मैं लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे - सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15वें ओवर में 70 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से भारत को 33 गेंदों में 30 रनों की दरकार थी लेकिन एक विकेट और गिरता तो टीम पर दबाव बन सकता था क्योंकि विकेट काफी मुश्किल था। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद थे और इन दोनों ने भारत को जीत दिलाने का बीड़ा उठाया और जीत दिलाकर लौटे।

हार्दिक के साथ अपनी बातचीत को लेकर सूर्यकुमार ने कहा,

यहां तक कि जब अंत में स्थिति करीब आई, तब भी मैं और हार्दिक लगातार एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रहे थे और इससे चीजें शांत हो गईं। जब भी मैंने कोई शॉट मिस किया या वह शॉट मिस कर गए, हमने एक-दूसरे से कहा कि हम जीत से सिर्फ एक बड़े शॉट दूर हैं। इसलिए उन वार्तालापों ने वास्तव में मदद की।

भारत ने पारी के आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। सूर्यकुमार 26 और कप्तान हार्दिक 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 2 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा।

Quick Links