CWC 2023 : दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत

Neeraj
Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) रविवार को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में फैंस मौजूद रहे। वहीं भारतीय टीम जब अपने होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है।

बता दें कि टीम इंडिया का पहला वॉर्म-अप मुकाबला 30 सितम्बर को इंग्लैंड के साथ गुवाहटी में होना था, जो कि बारिश में धुल गया था। अब रोहित शर्मा एन्ड कंपनी अपने दूसरे और आखिरी वॉर्म-अप मैच में नीदरलैंड्स (IND vs NED) से टक्कर लेगी। दोनों टीमें 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसके लिए रविवार शाम भारतीय दल वहां पहुंचा।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर साझा किये वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आये। इसके बाद भारतीय टीम का जब होटल में आगमन हुआ तो वहां पर खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में रास्ते में फूल गिराकर और माथे पर तिलक लगाकर स्वागत हुआ।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि भारतीय टीम को भले ही पहला वॉर्म-अप मैच खेलने को नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। पिछले महीने रोहित की सेना ने पहले एशिया कप का ख़िताब जीता था, इसके बाद घरेलू वनडे सीरीज में भी कंगारुओं को 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी।

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहली ही कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं। भारतीय फैंस को भी पूरी आस है कि इस बार रोहित की सेना लम्बे वक्त से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को जरूर खत्म करने कामयाब होगी।

Quick Links