पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद थाईलैंड के खिलाड़ियों का जोरदार जश्न, वीडियो हुआ वायरल 

जीत के बाद खुशी मनाती थाइलैंड टीम
जीत के बाद खुशी मनाती थाईलैंड टीम

पाकिस्तान महिला टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में थाईलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेटों से हरा दिया है। हालांकि यह मुकाबला कड़ी टक्कर वाला रहा लेकिन पाकिस्तान को हराकर थाईलैंड ने एक बड़ा उलटफेर किया है। इस मैच को जीतने के बाद थाईलैंड महिला टीम की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया।

Ad

सोशल मीडिया पर थाईलैंड टीम की वीडियो काफी वायरल हो रही है। यह वीडियो थाईलैंड के मैच जीतने के बाद की है। वीडियो की शुरुआत में थाईलैंड टीम की कई खिलाड़ी बाउंड्री रोप के पास खड़ी थीं। जैसे ही उनकी साथी खिलाड़ियों ने विनिंग रन लिया वो खुशी से झूम उठीं और खुशी मनाते हुए मैदान की ओर दौड़ पड़ीं।

Ad

बता दें, इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पावरप्ले में टीम सिर्फ 33 रन ही बना पाई। धीमे गति से रन बनाने के कारण पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 116 रन बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये, वहीं मुनीबा अली ने 15 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम की सलामी बल्लेबाज नट्टाकन चैंथम ने अच्छी पारी खेली और 61 रन बनाए। थाईलैंड की महिला टीम को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी। इस समय तक खेल पाकिस्तान के पलड़े में दिख रहा था लेकिन पाकिस्तान डिफेंड करने में नाकामयाब रहा। थाईलैंड ने एक गेंद रहते ही मैच जीत लिया।

हालांकि, पाकिस्तान हार के बावजूद पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और अभी भी फाइनल की रेस में है। वहीं थाइलैंड के लिए अगले दौर में पहुंचना मुश्किल है लेकिन इस जीत से उसने पाकिस्तान को एक झटका जरूर दिया है। पाकिस्तान को 7 अक्टूबर को भारत से भिड़ना है। ऐसे में यह हार उनके मनोबल पर कुछ असर डाल सकती है। महिला एशिया कप की अंक तालिका में भारतीय टीम इस वक्त पहले स्थान पर है।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications