पाकिस्तान महिला टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में थाईलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेटों से हरा दिया है। हालांकि यह मुकाबला कड़ी टक्कर वाला रहा लेकिन पाकिस्तान को हराकर थाईलैंड ने एक बड़ा उलटफेर किया है। इस मैच को जीतने के बाद थाईलैंड महिला टीम की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया।सोशल मीडिया पर थाईलैंड टीम की वीडियो काफी वायरल हो रही है। यह वीडियो थाईलैंड के मैच जीतने के बाद की है। वीडियो की शुरुआत में थाईलैंड टीम की कई खिलाड़ी बाउंड्री रोप के पास खड़ी थीं। जैसे ही उनकी साथी खिलाड़ियों ने विनिंग रन लिया वो खुशी से झूम उठीं और खुशी मनाते हुए मैदान की ओर दौड़ पड़ीं। Johns.@CricCrazyJohnsHappiness and joy in the face of Thailand team is fantastic. 1209111Happiness and joy in the face of Thailand team is fantastic. https://t.co/q9vepWd7Jdबता दें, इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पावरप्ले में टीम सिर्फ 33 रन ही बना पाई। धीमे गति से रन बनाने के कारण पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 116 रन बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये, वहीं मुनीबा अली ने 15 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम की सलामी बल्लेबाज नट्टाकन चैंथम ने अच्छी पारी खेली और 61 रन बनाए। थाईलैंड की महिला टीम को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी। इस समय तक खेल पाकिस्तान के पलड़े में दिख रहा था लेकिन पाकिस्तान डिफेंड करने में नाकामयाब रहा। थाईलैंड ने एक गेंद रहते ही मैच जीत लिया। हालांकि, पाकिस्तान हार के बावजूद पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और अभी भी फाइनल की रेस में है। वहीं थाइलैंड के लिए अगले दौर में पहुंचना मुश्किल है लेकिन इस जीत से उसने पाकिस्तान को एक झटका जरूर दिया है। पाकिस्तान को 7 अक्टूबर को भारत से भिड़ना है। ऐसे में यह हार उनके मनोबल पर कुछ असर डाल सकती है। महिला एशिया कप की अंक तालिका में भारतीय टीम इस वक्त पहले स्थान पर है।