तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 19वें मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला जो कि लाइका कोवाई किंग्स और सालेम स्पार्ट्ंस के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मुकाबले में लाइका कोवाई किंग्स ने सालेम की टीम को 79 रनों से मात दी। मैच के दौरान एक रन आउट का मामला सामने आया था जिसपर ना तो टीम के किसी खिलाड़ी ने अपील की और अंपायर ने भी थर्ड अंपायर की मदद लेना उचित नहीं समझा।
दरअसल, लाइका कोवाई किंग्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सुजाय ने ऑफ साइड की तरफ शॉट खेलकर सिंगल लेने के लिए दूसरे छोर की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान फील्डर ने तेजी से गेंद को पकड़कर जोरदार थ्रो फेंका और डायरेक्ट हिट के जरिये स्टंप्स बिखेर दिए। हालाँकि, इसके बाद टीम के किसी भी खिलाड़ी ने रन आउट की अपील नहीं की, क्योंकि सभी को लगा सुजाय गेंद के विकेट से हिट होने से पहले क्रीज में मौजूद थे। अंपायर ने भी इसपर तीसरे अंपायर की मदद लेने की कोशिश नहीं की।
हालाँकि, मैच के वापिस शुरु होने के बाद जब इसका रीप्ले देखा गया, तब पता चला की जब गेंद विकेट से टकराई थी उस समय सुजाय के दोनों पाँव हवा में थे और वह रनआउट थे। लाइका टीम की ये गलती बाद में उन्हीं पर भारी पड़ी। जब यह वाकया हुआ था तब सुजाय सिर्फ 10 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 32 गेंदों में 44 रनों की अहम पारी खेली और टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचाने में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा साईं सुदर्शन (41) और राम अरविन्द (50*) ने भी उम्दा पारियां खेलीं। 200 रनों के मिले टारगेट का पीछा करते हुए सालेम की पूरी टीम 19 ओवरों में 120 रनों पर ढेर हो गई थी।