CPL 2023 : अंपायर ने 'जॉन सीना' के स्टाइल में गेंदबाज की अपील ठुकराई, देखें वायरल वीडियो 

cricket cover image

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) का 11वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुरुवार (21 सितम्बर) को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में अंपायर ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के अंदाज में गेंदबाज की एलबीडबल्यू अपील ठुकरा दी।

Ad

बता दें कि नाइट राइडर्स की पारी के दौरान पांचवां ओवर गयाना के कप्तान इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने किया। उनके ओवर की पहली गेंद पर मार्क दयाल ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बल्ले का गेंद से कोई भी सम्पर्क नहीं हुआ और गेंद जाकर पैड से टकराई।

इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने 'जॉन सीना' के स्टाइल में यह कहते हुए बल्लेबाजों को नॉट-आउट दिया कि ताहिर उनके आगे आ गए थे, जिससे वह कुछ देख नहीं पाए और इसी वजह से उन्होंने आउट नहीं दिया। हालाँकि, ताहिर ने इसके बाद डीआरएस लिया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मार्क दयाल को आउट करार दिया। तीसरे अंपायर के फैसले के बाद ताहिर ने जबरदस्त अंदाज में विकेट का जश्न मनाया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि इमरान ताहिर का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.86 का रहा है।

वहीं CPL के पहले क्वालीफायर में ट्रिनबागो ने गयाना को 7 विकेट से मात देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाये थे। ट्रिनबागो ने इस टारगेट को 18.1 ओवरों में सात विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। गयाना की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में जमैका तलावास का सामना करेगी जो कि 23 सितम्बर को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications