भारत के लिए उमरान मलिक के पहले विकेट पर खुशी से उछल पड़ा परिवार, भावुक वीडियो आाया सामने

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI Match

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने न्यूजीलैंड सीरीज में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी लिए। पहले विकेट के दौरान उनके घरवालों की खुशी देखने लायक थी। उनका खुशी मनाते हुए एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड दौरे के पहले एकदिवसीय मैच में अपना पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उमरान मलिक की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

उमरान ने इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 16वें ओवर में न्यूज़ीलंद के डेवोन कॉनवे को चलता किया और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। इस विकेट के लेते ही घर में टीवी देखते हुए उनके परिवार के लोग खुशी से उछल पड़े।

इस दौरान उनके घर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके भाई, मां और पिता खुशी से एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। उनके लिए यह लम्हा काफी खास था। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता भावुक भी नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें, पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए थे जिसमें भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए थे। शिखर धवन ने भी 77 गेंदों में 72 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया था और 7 विकेटों से जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम कल हैमिल्टन में खेलेगी। सीरीज जीतने के लिए भारत को अगले दोनों मैच जीतने होंगे। कल भारत की कोशिश रहेगी कि मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now