टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश (Women's Big Bash League) लीग भी खेली जा रही है। इस लीग के 23वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने शनिवार को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्कॉर्चर्स टीम की एक खिलाड़ी का विकेट हासिल करने के बाद ब्रिस्बेन हीट की सभी खिलाड़ी काफी अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दीं। उन्होंने ऐसा बॉलिंग गेम के तरीके से किया जहां एक खिलाड़ी एक बॉल को फेंकने का एक्शन करते हुए दिखाई दीं तो वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने ऐसा एक्शन किया जैसे वो बॉल लगने से गिर जा रही हों।
दरअसल, इस मैच में स्कॉर्चर्स पहले बल्लेबाजी कर रहीं थीं। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद में ब्रिस्बेन की गेंदबाज निकोला हैनकॉक ने स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। डिवाइन केवल दो रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट गईं। इस विकेट के बाद ब्रिस्बेन हीट की खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। वो एक साथ पहले गोले में खड़ी हुईं और एक खिलाड़ी के बॉल फेंकने का एक्शन करने के बाद वो जमीन पर गिरने लगीं।
बता दें, इस मैच में स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। इस दौरान एमी एडगर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। वहीं ब्रिस्बेन की तरफ से जेस जोनासन ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन की ओपनर जॉर्जिया रेडमेन केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गईं। वहीं दूसरी ओपनर डेनियल वायट ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 34 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ब्रिस्बेन की पारी लड़खड़ाने लगी। आखिरी ओवर में ब्रिस्बेन को जीतने के लिए 13 रन बनाने थे। इस दौरान पूजा वस्त्रकर ने एक चौका भी लगाया लेकिन वो केवल 9 रन ही बना पाईं और स्कॉर्चर्स ने इस मैच को 3 रनों से जीत लिया।