महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। सोमवार, 20 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी की टीम ने गुजरात को 3 विकेट हरा दिया। गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए यूपी को 179 रनों का टारगेट दिया, जिसे यूपी वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही यूपी ने प्लेऑफ अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, मैच जीतने के बाद टीम की सभी खिलाड़ी खुशी से झूमते नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी के इस जीत के जश्न का वीडियो WPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट से शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी ख़ुशी से झूमती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है।
ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
वहीं, मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में यूपी की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में एक बॉल रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस ने 72 रन और ताहलिया मैक्ग्रा ने 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
बता दें कि यूपी से पहले मुंबई इंडियंस 6 में से पांच मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में एंट्री कर करने वाली दूसरी टीम है। वहीं, अब यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इन तीन टीमों से कोई एक टीम टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में एंट्री करेगी जबकि दूसरी और तीसरी नंबर की टीमों के बीच फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
