इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आठवां संस्करण खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में बीते दिन (22 फरवरी) 11वां मुकाबला कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा कैमरे में कैद हुआ। यह नजारा कराची टीम के ड्रेसिंग रूम का है, जहां इस टीम के प्रेसिडेंट और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) हार का गुस्सा कुर्सी पर उतारते नजर आए। अकरम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुल्तान की टीम ने कराची को 3 रनों से हरा दिया। अपनी टीम की इस करीबी हार को देखकर अकरम ने शुरू में तो निराश होकर सिर पर हाथ रख लिए और फिर गुस्से में आकर अपने सामने रखी कुर्सी पर लात दे मारी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि पीएसएल के इस सीजन में यह कराची टीम की चौथी हार है। टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले है और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। मौजूदा समय में कराची अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर अकरम अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए और यह हरकत कर बैठे।
रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को दी मात
इस मुकाबले में कराची किंग्स टीम के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए मुल्तान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की 64 गेंदों पर खेली 110 रनों की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पूरे ओवर खेलने के बाद, 196/2 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कराची ने जेम्स विंस (75 रन) और इमाद वसीम (46* रन) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे। आखिरी दो गेंदों में कराची को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी लेकिन टीम दो रन ही बना पाई और कराची को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।