Video : भारतीय बल्लेबाज का नई टी20 टीम में हुआ जोरदार स्वागत

Rahul
WBBL - Perth Scorchers v Melbourne Stars
WBBL - Perth Scorchers v Melbourne Stars

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemima Rodrigues) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में हिस्सा ले रही हैं। इस साल वह इस लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की तरफ से खेलती हुई नजर आएँगी, और उन्होंने आज के मुकाबले से अपना डेब्यू किया है। जेमिमा रॉड्रिग्स मेलबर्न स्टार्स के लिए आज पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं। इससे पहले वह पिछले साल मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलती हुई नजर आईं थी।

मेलबर्न और पर्थ के इस मुकाबले से जेमिमा रॉड्रिग्स को टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच सम्मानित किया गया और उन्हें मेलबर्न टीम की तरफ से कैप नंबर 47 प्रदान की गई। मेलबर्न स्टार्स की दिग्गज खिलाड़ी ने उनका स्वागत किया और बाकी खिलाड़ियों ने भी इस ख़ुशी के मौके पर उन्हें बधाई दी। आपको बता दें कि जेमिमा रॉड्रिग्स ने मेलबर्न के लिए सलामी बल्लेबाजी की लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाईं और शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने इस दौरान 5 गेंदों का सामना किया। भले ही मेलबर्न स्टार्स के लिए उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही हो लेकिन पिछले महिला बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन दमदार रहा था।

महिला बिग बैश लीग से बाहर हुई हरमनप्रीत कौर

मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की मुख्य बल्लेबाज और टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला बिग बैश लीग से बाहर हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर के बाहर होने का कारण उनकी पीठ की चोट बताई गई। मेलबर्न रेनेगेड्स की महिला टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर की जानकारी दी। हालांकि हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश के इस संस्करण के शुरूआती मैचों को खेलती हुई नजर नहीं आएँगी, लेकिन अब पीठ की चोट के कारण वह पूरे सीजन से ही बाहर हो गईं।

Quick Links