महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बाइक्स से कितना ज्यादा लगाव है ये बात किसी से छुपी नहीं है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान के पास उनके रांची के फार्महाउस पर बाइक्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन मौजूद है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी ब्रेक पर हैं। इस बीच धोनी का सालों पुराना एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एस श्रीसंत (S. Sreesanth) को अपने पीछे बैठाकर मोटरसाइकिल चलाते दिख रहे हैं।धोनी को लेकर फैंस के बीच हमेशा से जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। आईपीएल 2023 में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके इस टूर्नामेंट में पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस सीजन में धोनी जहाँ भी खेलने के लिए पहुंचे, वहां फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला था। अब फैंस उनके इस पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।आप भी देखें यह वीडियो:DIPTI MSDIAN@Diptiranjan_7Unseen video of our Thala Dhoni with Sreesanth on Bike!! 5989593Unseen video of our Thala Dhoni with Sreesanth on Bike!! 💛 https://t.co/YaVLrDGvYBसीजन के खत्म होने के बाद धोनी ने आईपीएल के अगले सत्र में भी खेलने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल के एक और सीजन में खेलने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। फैंस द्वारा मिले प्यार को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया था। फाइनल मैच के बाद उन्होंने कहा था,अगर आप देखें तो रिटायरमेंट लेने का ये सबसे सही समय है लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे इस सीजन हर जगह मिला है, मेरे लिए सबसे आसान होगा कि मैं अपने संन्यास का ऐलान कर दूं। हालांकि, मुश्किल चीज है कि 9 महीने तक और कड़ी मेहनत करना और वापस आकर कम से कम एक और आईपीएल सीजन खेलना। सबकुछ मेरी बॉडी पर डिपेंड करता है। मेरे पास अभी 6-7 महीने इस चीज को लेकर फैसला करने के लिए हैं। ये मेरी तरफ से एक गिफ्ट होगा। आसान नहीं है लेकिन मैं ये गिफ्ट देना चाहता हूं। जिस तरह का प्यार उन्होंने मेरे लिए दिखाया है, मेरे हिसाब से मुझे उनके लिए ये करना चाहिए।