क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई महान विकेटकीपर बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी फुर्ती और बुद्धि की तत्परता के साथ कई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उन्हीं में से एक रहे हैं। धोनी के चाहने वाले भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं। कई युवा खिलाड़ी धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह महान विकेटकीपर बनना चाहते हैं।हालाँकि, सभी युवा विकेटकीपर इस कार्य में सफलता हासिल नहीं कर सके। इस बीच नेपाल की टी20 लीग (Nepal T20 League) में बिराटनगर सुपर किंग्स के विकेटकीपर अर्जुन सऊद ने अपनी शानदार कीपिंग के जरिये सभी को धोनी की याद दिला दी। बिराटनगर और जनकपुर रॉयल्स के बीच हुए, मुकाबले में अर्जुन ने दो बार धोनी के अंदाज़ में दो बल्लेबाजों को रन आउट करके पवेलियन भेजा। इन दोनों वाकयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अर्जुन सऊद ने सबसे पहले संदीप जोरा को रन आउट किया। जोरा ने एक रन चुराने की कोशिश की और सिकंदर रजा ने एक तेज थ्रो फेंका। लेकिन यह थ्रो स्टंप्स से काफी दूर था और विकेटकीपर अर्जुन ने गेंद को पकड़ने के लिए डाइव लगाई, फिर बिना देखे ही एक हाथ से गजब तरीके से गिल्लियां उड़ा दीं।Aviyanta@Aviyanta2IMPRESSIVE back to back ACROBATIC Runouts from ARJUN SAUD.!!🫡🥰#NepalT20 #MSDhoni Video: Eurosports/CAN@TimalsenaSachin@MaharjanSamraat@ukrishnatam@dailycricketDC@_nplt20official@BSKnepalT20@CricketNep@SuvamKoirala_45@NepalsRhinoArmy143IMPRESSIVE back to back ACROBATIC Runouts from ARJUN SAUD.!!🫡😍🥰#NepalT20 #MSDhoni Video: Eurosports/CAN@TimalsenaSachin@MaharjanSamraat@ukrishnatam@dailycricketDC@_nplt20official@BSKnepalT20@CricketNep@SuvamKoirala_45@NepalsRhinoArmy https://t.co/luC2HV4cqRएक गेंद के बाद एक बार फिर अर्जुन का कमाल देखने को मिला। इस बार अर्जुन ने राजेश पुलामी को रन आउट किया। पुलामी लेग साइड में शॉट खेलते हैं जहां बी.जे. यादव की ओर से फील्डिंग में थोड़ी सी चूक हुई। ऐसे में पुलामी ने एक रन और चुराना चाहा और वो दौड़ पड़े। फील्डर ने अर्जुन की तरफ थ्रो फेंका जो कि विकेट से दूर था लेकिन एक बार फिर इस विकेटकीपर ने बिना देखे, गेंद को पैरों के बीच से स्टंप पर मार दिया और बल्लेबाज रन आउट हो गया। अर्जुन की शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स देखकर सभी को धोनी की याद आ गई। धोनी ने अपने लंबे करियर में इसी तरह कमाल के अंदाज में कई बल्लेबाजों को रन आउट किया था।वहीं इस मैच में बिराटनगर ने पहले बलबाजी करते हुए 140 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जनकपुर की टीम ने 5 विकट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया था।