महिला पहलवान युजवेंद्र चहल को कन्धों पर उठाकर घुमाती आई नजर, लेग स्पिनर का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Tadka Punjabi Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Tadka Punjabi Instagram Snapshots

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की पार्टी के दौरान भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अपने कन्धों पर उठाकर गोल-गोल घुमाती नजर आईं। बता दें कि संगीता फोगाट और चहल की धर्मपत्नी धनश्री वर्मा ने भी इस सीजन में शो में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था।

संगीता पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, धनश्री टॉप-5 में जगह बनाने में सफल रहीं। शो के दौरान चहल ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी पत्नी का काफी समर्थन किया था और फैंस से वोट करने की भी अपील भी करते दिखे थे।

फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है जो 2 और 3 मार्च को टेलीकास्ट होगा। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मनीषा रानी ने ट्रॉफी अपने नाम की है। इस तरह धनश्री फाइनल जीतने में असफल रही हैं।

शनिवार को बॉलीवुड तड़का ने इंस्टाग्राम पर फैंस को झलक दिखला जा स्टार्स के लिए आयोजित पार्टी में युजवेंद्र चहल की एक झलक दिखाने के लिए वीडियो साझा किया। इसमें चहल को संगीता फोगाट अपने कन्धों पर उठाकर गोल-गोल घूमती दिख रही हैं। कुछ समय बाद जब वो चहल को नीचे उतारती हैं, तो गेंदबाज को चक्कर आ रहे होते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

क्रिकेट की बात करें, तो 33 वर्षीय दाएं हाथ का लेग स्पिनर पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। हालाँकि, इसके बाद घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के दम पर चहल पिछले वर्ष दिसंबर में भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरान वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था।

चहल अब आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। 17वें सीजन में राजस्थान अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now