भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियोज पोस्ट करते हैं। चहल के फ़ॉलोअर्स को उनका यह अंदाज काफी पसंद भी आता है। इस बीच चहल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, इस मजेदार वीडियो में चहल अपनी पत्नी से कहते हैं, 'क्या आपको किसी ने बताया, कि आप कितनी खूबसूरत हो?' इस पर धनश्री कहती है, 'नहीं यार', फिर चहल कहते हैं, 'होती तो बताते न।'
इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बतातें चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब चहल ने धनश्री के साथ कोई वीडियो पोस्ट किया हो। चहल और धनश्री सक्रियता के साथ इस तरह की मजेदार वीडियो समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं।
अब भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना चुकी है, जिसमें चहल भी शामिल हैं। चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में खेले थे। वह पिछले कुछ समय से अपनी लय तलाश रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन टी-20 मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। वहीं उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बेंच पर ही रहे। दूसरी तरफ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तीनों मैचों के मौका मिला था। अश्विन किफायती रहे लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए।
ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे चहल
इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है, जहां पर चहल 2020 के भारत दौरे के दौरान खेल चुके हैं। चहल ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 29.25 की औसत से चार विकेट लिए हैं। इस बीच वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं। वह इस बार इन आंकड़ों को हर हाल में बेहतर करने का प्रयास करेंगे।