जिम्बाब्वे ने T20 World Cup के सुपर 12 में पहुंचने के बाद मनाया जोरदार जश्न, वीडियो हुआ वायरल

जीत के बाद जश्न मनाती जिम्बाब्वे की टीम
जीत के बाद जश्न मनाती जिम्बाब्वे की टीम

जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे के क्वालीफाई करते ही सुपर 12 की सभी टीमें तय हो गईं। स्कॉटलैंड के खिलाफ जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज से जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

एक यूजर ने ट्विटर अकाउंट से जिम्बाब्वे टीम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम को ड्रेसिंग रूम में खुशियां मनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में टीम की खिलाड़ी खुशी में उछलते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो अपनी भाषा का एक गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए यूजर ने लिखा,

सुपर 12 में पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे टीम का जश्न। क्रिकेट खूबसूरत है। थैंक्यू जिम्बाब्वे क्रिकेट।

जिम्बाब्वे टीम की इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि जिम्बाब्वे और आयरलैंड के लिए खुश हूं, सुपर 12 में वे अन्य टीमों को कुछ चुनौती दे सकते हैं। दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में कुछ टीमों की गुणवत्ता से मेल खाने में सक्षम हैं। वहीं कुछ फैंस जिम्बाब्वे की इस जीत के लिए टीम के खिलाड़ियों को बधाई भी दे रहे हैं।

बता दें, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 132 रनों का स्कोर हासिल किया। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा और रिचर्ड एनगार्वा ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। क्रैग एर्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया और टीम भारत के ग्रुप में पहुँच गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now