IPL 2017 : विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आरसीबी की कप्तानी करेंगे शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अंतरिम कप्तान होंगे। विराट कोहली कंधे में चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, इसके बाद फैसला हुआ कि एबी डीविलियर्स टीम की कमान संभालेंगे। मगर वह भी पीठ दर्द के शिकार हो गए। आख़िरकार, टीम प्रबंधन ने कप्तानी की जिम्मेदारी शेन वॉटसन के कंधों पर डाली। इससे पहले एबी डीविलियर्स ने पीठ दर्द की वजह से मोमेंटम वन-डे कप के फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था। तब यह फैसला हुआ कि आरसीबी टीम प्रबंधन ने कप्तानी के लिए वॉटसन को उपयुक्त माना। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल-10 में अपने अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करना है। कोहली की गैरमौजूदगी में शेन वॉटसन टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें क्रिस गेल समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, वॉटसन को ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली की मदद जरुर मिलेगी। कोहली आरसीबी के साथ दो अप्रैल को बैंगलोर में जुड़े। यह भी पढ़ें : सटोरियों के अनुसार आईपीएल 2017 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीतेगी उल्लेखनीय है कि वॉटसन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी नई नहीं है क्योंकि वह निलंबित फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। आरसीबी की टीम अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। कप्तान विराट कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल भी कंधे में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव या फिर एबी डीविलियर्स में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे पहले वॉटसन ने स्वीकार किया था कि राहुल व कोहली की अनुपस्थिति में वह ओपनिंग करने के लिए भी तैयार हैं। नई भूमिका की सम्भावना पर शेन वॉटसन ने कहा "मुझे लगता है कि मेरा स्थान थोड़ा बदलेगा, जो अच्छा है। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, यह मैंने अपने करियर के अधिकतर समय किया है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर खुश हूं लेकिन मुझे ऊपर मौका मिलता है तो मैं इसका आनन्द लेना चाहूंगा। जहां भी हो, मैंने लोगों की मदद करना जारी रखा है। जो मैं करता हूं उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।"