एशेज के दौरान स्टीव स्मिथ अपनी भावनाओं को काबू में रखें: स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अगले महीने वाली इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण एशेज श्रृंखला से पहले कप्तान स्टीव स्मिथ को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए। स्टीव वॉ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा कि मैं इस श्रृंखला के लिए स्टीव स्मिथ से इतना ही कहना चाहुंगा कि मैच के दौरान जब वो मैदान पर हों तो अपने इमोशन पर काबू रखें। कैमरा हमेशा कप्तान पर होता है। अगर आप अपने शारीरिक भाषा से नकारात्मकता दिखाएंगे तो इससे टीम पर काफी असर पड़ेगा। इसलिए अपनी भावनाओं को काबू में रखें।

स्टीव वॉ ने कप्तान के तौर पर खुद का अनुभव बताया और कहा कि ' जब कोई फील्डर कैच छोड़ता था या कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं करता था तो मैं लगभग खुद से ही बात करता था। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान आप अपने आप को प्रदर्शित करना चाहते हैं लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपकी कोई भी हरकत बड़ी स्क्रीन पर दिख सकती है और पूरी टीम इसे देखेगी। अगर थोड़ा बहुत आप परेशान भी हों तो शांत रहें, किसी को भी अपनी मनोदशा के बारे में पता ना चलने दें। क्योंकि पूरी टीम नेतृत्व के लिए आपकी तरफ देखेगी, इसलिए आपका शांत रहना जरुरी है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ की ये पहली एशेज श्रृंखला है और सभी की निगाहें इस दौरान उन्हीं पर होंगीं। इसीलिए स्टीव वॉ चाहते हैं कि स्मिथ शांत होकर और अपने खेल पर ध्यान दें। आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था तब डीआरएस को लेकर स्टीव स्मिथ काफी विवादों में रहे थे।