सिडनी थंडर विमेंस बिग बैश लीग टूर्नामेंट में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को फाइनल में 7 विकेट से हराते हुए खिताब हासिल कर लिया। कम स्कोर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की महिलाओं ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 3 विकेट पर 87 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की।मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह बिलकुल गलत साबित हुआ। एलिस विलानी के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। विलानी ने महज 1 रन बनाया। मेग लेनिंग ने 13 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स के लिए सदरलैंड ने 20 और ब्रुंट ने 22 रन की पारी खेली। छह बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं किया। सिडनी के लिए शबनम इस्माइल ने 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा सैमी जो जॉनसन ने भी 2 विकेट प्राप्त किये।कम लक्ष्य को देखते हुए सिडनी की जीत निश्चित नजर आ रही थी। टैमी ब्यूमोंट 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं लेकिन इस विकेट का खास फर्क नहीं पड़ा। रैसेल ट्रेनामैन ने 23 रन बनाकर टीम को जीत के करीब लेकर जाने में मदद की। हीदर नाइट ने नाबाद 26 और रसेल हैंस ने नाबाद 21 रन की पारी खेलते हुए सोलहवें ओवर में 3 विकेट पर 87 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सिडनी थंडर ने मुकाबला एकतरफा करते हुए विजय हासिल की।And they’re off! 🤩🏆 pic.twitter.com/zaHe1dTkcN— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) November 28, 2020मेलबर्न स्टार्स की महिलाएं कहीं मुकाबले में नजर ही नहीं आई। शायद फाइनल मैच का दबाव उन्होंने ज्यादा लिया। फाइनल खेलते हुए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर ज्यादा दबाव होता है। पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाते हुए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनाने का प्रयास होता है लेकिन महिला बिग बैश लीग में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।