हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीम को दिलाई जीत

हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

बिग बैश लीग में आज कुल तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स को मेलबर्न रेनेगेड्स ने 7 विकेट से हराया। तीसरे औत अंतिम मैच में होबार्ट हरिकैंस ने पर्थ स्कॉर्चरस ने 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाज पूनम यादव का प्रदर्शन शानदार रहा। हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स का खेल भी बेहतरीन रहा।

सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 143 रन बनाए। स्मृति मंधाना के बल्ले से 37 रन की पारी आई। फ़ोबे लिचफील्ड ने भी 40 रनों की पारी खेली। पूनम यादव ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 5 विकेट पर 144 रन बनाकार मुकाबले में जीत दर्ज की। जॉर्जिया रेडमैयने ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।

दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम महज 103 रन बनाकर आउट हो गई। किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। हरमप्रीत कौर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 3 विकेट हासिल किये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रेनेगेड्स ने 3 विकेट पर 103 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत हासिल की। जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से 45 रन आए। मेलबर्न स्टार्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

पर्थ के सामने पहले खेलते हुए होबार्ट की टीम ने बेहतर बल्लेबाजी नहीं की और टीम महज 96 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय खिलाड़ी ऋचा घोष अपना खाता भी नहीं खोल पाई। रुथ जोन्स्टन ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। कैप ने 4 और लिली मिल्स ने 3 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए पर्थ ने इस छोटे लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links