महिला बिग बैश लीग के तीसरे मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 30 रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट पर 140 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम बीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर 110 रन बनाकर आउट हो गई। ताहलिया मैक्ग्रा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। एडिलेड की कैटी मैक 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद वॉलवार्ट बिना खाता खोले आउट हुईं। दूसरी ओपनर बल्लेबाज वैन निकर्क भी नहीं टिक पाई और 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। इस तरह तीन विकेट जल्दी खोने के बाद एडिलेड की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। यहाँ से ताहलिया मैक्ग्रा ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंद में 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैडेलिन पेन्ना ने भी 35 रन बनाए। इस तरह एडिलेड ने 7 विकेट पर 140 रन बनाए। सिडनी के लिए जॉनसन और लॉरेन स्मिथ ने 2-2 विकेट हासिल किये। दीप्ति शर्मा को भी एक विकेट हासिल हुआ।
जवाब में खेलते हुए सैमी जॉनसन और स्मृति मंधाना के विकेट जल्दी गिर गए। दोनों ने 4-4 रन बनाए। इसके बाद लिचफील्ड ने 16 रन बनाए। कोरिन हॉल ने भी 38 रन बनाए। यहाँ से कुछ विकेट और गिरे। तथा सिडनी की टीम संभल नहीं पाई। अनिका लिरॉयड 23 रन बना पाई। दीप्ति शर्मा भी 4 रन बनाकर चलती बनीं और टीम बीसवें ओवर में 110 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गईं। इस तरह से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 30 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली। खराब शुरूआत के बाद टीम को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिल पाया।
संक्षिप्त स्कोर
एडिलेड स्ट्राइकर्स: 140/7
सिडनी थंडर: 110/10