महिला बिग बैश लीग में आज तीन मुकाबले खेले गए। ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बारिश से प्रभावित मैच में 5 रनों से हराया। इसके अलावा दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को पर्थ स्कॉर्चरस ने 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
एडिलेड और ब्रिस्बेन के मुकाबले को बारिश के कारण 11-11 ओवरों का कर दिया गया। एडिलेड ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन को खेलने के लिए बुलाया और उन्होंने 5 विकेट पर 104 रन बनाए। जॉर्जिया वोल ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली। डार्सी ब्राउन ने एडिलेड के लिए 3 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 4 विकेट पर 99 रन बना पाई और 5 रन से मुकाबले में पराजित हो गई।
दूसरे मुकाबले में मेलबर्न ने टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स को बैटिंग करने के लिए बुलाया। सिडनी ने 4 विकेट पर 118 रन बनाए। शेफाली वर्मा बैटिंग में फ्लॉप रहीं। एलिस पेरी ने 50 और बोल्टन ने 38 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट मेलर्बन रेनेगेड्स के लिए हासिल किये। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। एवलिन जोन्स ने 38 और हरमनप्रीत ने नाबाद 35 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सिडनी के लिए राधा यादव ने 1 विकेट और स्टेला कैम्पबेल ने 1 विकेट हासिल किया।
तीसरे मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पर्थ स्कॉर्चरस को बैटिंग करने के लिए बुलाया। पर्थ ने 2 विकेट पर 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सोफी डिवाइन ने 101 और बेथ मूनी ने 65 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम 9 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। फ़ोबे लिचफील्ड ने 24 और दीप्ति शर्मा ने 20 रन बनाए।