भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन कर बिग बैश लीग में टीम को दिलाई जीत

हरमनप्रीत कौर ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया
हरमनप्रीत कौर ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया

महिला बिग बैश लीग में आज तीन मुकाबले खेले गए। ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बारिश से प्रभावित मैच में 5 रनों से हराया। इसके अलावा दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को पर्थ स्कॉर्चरस ने 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

एडिलेड और ब्रिस्बेन के मुकाबले को बारिश के कारण 11-11 ओवरों का कर दिया गया। एडिलेड ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन को खेलने के लिए बुलाया और उन्होंने 5 विकेट पर 104 रन बनाए। जॉर्जिया वोल ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली। डार्सी ब्राउन ने एडिलेड के लिए 3 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 4 विकेट पर 99 रन बना पाई और 5 रन से मुकाबले में पराजित हो गई।

दूसरे मुकाबले में मेलबर्न ने टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स को बैटिंग करने के लिए बुलाया। सिडनी ने 4 विकेट पर 118 रन बनाए। शेफाली वर्मा बैटिंग में फ्लॉप रहीं। एलिस पेरी ने 50 और बोल्टन ने 38 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट मेलर्बन रेनेगेड्स के लिए हासिल किये। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। एवलिन जोन्स ने 38 और हरमनप्रीत ने नाबाद 35 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सिडनी के लिए राधा यादव ने 1 विकेट और स्टेला कैम्पबेल ने 1 विकेट हासिल किया।

तीसरे मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पर्थ स्कॉर्चरस को बैटिंग करने के लिए बुलाया। पर्थ ने 2 विकेट पर 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सोफी डिवाइन ने 101 और बेथ मूनी ने 65 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम 9 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। फ़ोबे लिचफील्ड ने 24 और दीप्ति शर्मा ने 20 रन बनाए।

Quick Links