महिला बिग बैश लीग में आज कुल चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से हराया। दूसरे मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 19 रनों से हराया। पर्थ स्कॉर्चरस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच टाई समाप्त हो गया। सुपर ओवर में इसे पर्थ ने जीत लिया। चौथे मैच में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकैंस को 14 रनों से हराया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 142 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर से सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। सिडनी के लिए गार्डनर ने 2 और राधा यादव ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 9 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। मैटलान ब्राउन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। शैफाली वर्मा ने 20 रन बनाए।
दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 133 रन बनाए। तहलिया विल्सन ने फिफ्टी जड़ी। स्मृति मंधाना फ्लॉप रहीं। दीप्ति शर्मा ने 16 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 8 विकेट पर 114 रन बना पाई। दीप्ति शर्मा ने 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
पर्थ स्कॉर्चरस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला टाई रहा। पहले खेलते हुए पर्थ ने 5 विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में एडिलेड ने भी 8 विकेट पर 121 रन बनाए। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर तक गया। इस बार पर्थ स्कॉर्चरस ने बाजी मारते हुए मुकाबला जीत लिया।
चौथे और अंतिम मैच में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकैंस को 14 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन ने 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। ग्रैस हैरिस ने 75 और रेडमैयने ने 64 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए होबार्ट ने 9 विकेट पर 156 रन बनाए। मिगनॉन डू प्रीज ने 73 रन बनाए। ऋचा घोष ने 16 रन बनाए।