ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की धाकड़ पारी, भारतीय बल्लेबाज का फ्लॉप प्रदर्शन 

WBBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers
WBBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers

WBBL 2022 में शनिवार को कुल तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला मेलबर्न रेनगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुआ, वहीं तीसरा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया।

आइये संक्षेप में डालते हैं तीनों ही मुकाबलों पर एक नजर :

मैच 39 : मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स

इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 104 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए स्कॉर्चर्स ने बेथ मूनी की 90 रनों की पारी की बदौलत 192/4 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 17.3 ओवर में 88 रनों पर ऑल आउट हो गई। पीपा क्लेअरी और एलाना किंग को दो-दो विकेट मिले। बेथ मूनी को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच 40 : मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स

इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली के 31 और एश्ली गार्डनर के 28 रनों की बदौलत 20 ओवर में 160/9 का स्कोर बनाया, जवाब में स्टार्स की टीम चार गेंद शेष रहते 115 के स्कोर पर सिमट गई। जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंदों में 13 रन ही बना पाईं। एश्ली गार्डनर ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और चार विकेट अपने नाम किया। शानदार ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच 41 : ब्रिस्बेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस

बारिश से प्रभावित मुकाबले में निर्धारित 13 ओवर में ब्रिस्बेन हीट ने 100/6 का स्कोर बनाया। ग्रेस हैरिस ने 41 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में होबार्ट हरिकेंस ने तीन गेंद शेष रहते ही 101/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। हरिकेंस के लिए मिगनन डू प्री ने 37 रनों की अहम पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं।

Quick Links