WBBL 2022 में इस महीने 14 से 19 नवंबर के बीच कुल आठ मुकाबले खेले गए। इस दौरान कई मुकाबले काफी दिलचस्प रहे। सिडनी सिक्सर्स फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है। उन्हें डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिल गया है।
आइये डालते हैं खेले गए मुकाबलों पर एक नजर
मैच 45 : एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट
इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने DLS की मदद से 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हीट ने एमेलिया केर की 32 रनों की पारी की मदद से 114/6 का स्कोर बनाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स को 118 रनों का संसोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम 115 का ही स्कोर बनाए पाई। केर ने गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाए।
मैच 46 : मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस
पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 130/8 का स्कोर बनाया। टीम के लिए निकोला कैरी ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स के लिए एलिस कैप्सी की नाबाद 80 रनों की पारी की बदौलत पांच गेंद शेष रहते 132/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच 47 : सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स
मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 8 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 95 रन बनाये। जवाब में रेनेगेड्स के लिए हैली मैथ्यूज ने नाबाद 46 रन बनाते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
मैच 48 : मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ड हरिकेंस
इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने पहले खेलते हुए 152/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए मिगनन डू प्री ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाये। मेलबर्न स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 114/6 का ही स्कोर बना पाई।
मैच 49 : सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट
पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 163/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एरिन बर्न्स की नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने तीन गेंद शेष रहते 164/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
मैच 50 : एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस
पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम दो गेंद शेष रहते 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिगनन डू प्री ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा के नाबाद 93 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही 155/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
मैच 51 : सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर्स
सिडनी सिक्सर्स ने एश्ली गार्डनर के नाबाद 85 रनों की बदौलत 178/6 का स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी थंडर 160/7 का ही स्कोर बना पाई।
मैच 52 : मेलबर्न स्टार्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स
पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 179/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स 173/7 का ही स्कोर बना पाई।