WBBL 2022 : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया प्रमुख टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, गत विजेता टीम हुई बाहर 

WBBL - Sydney Thunder v Adelaide Strikers
WBBL - Sydney Thunder v Adelaide Strikers

WBBL 2022 में आज चार मुकाबले हुए। इनमें से तीन मुकाबलों का नतीजा निकला, वहीं एक मुकाबले का बारिश की वजह से नतीजा संभव नहीं हो पाया। आज खेले गए मुकाबलों से टॉप चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। सिडनी सिक्सर्स पहले ही फाइनल में पहुँच गई है। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स दूसरे, ब्रिस्बेन हीट तीसरे और होबार्ट हरिकेंस चौथे स्थान पर है। इस तरह एलिमिनेटर मुकाबले में हीट और हरिकेंस की भिड़ंत होगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम और दूसरे स्थान पर मौजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच फाइनल में जाने की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Ad

आइये नजर डालते हैं आज खेले गए सभी मुकाबलों पर :

मैच 53 : मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स

बारिश से प्रभावित मुकाबले में आठ-आठ ओवर का खेल हुआ। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने कप्तान सोफी डिवाइन की 24 रन की पारी की मदद से 46/2 का स्कोर बनाया। हालाँकि, मेलबर्न रेनेगेड्स को DLS की मदद से 57 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 7.3 ओवर में हासिल कर लिया और गत विजेता स्कॉर्चर्स की आगे जाने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।

मैच 54 : सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस

मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने 8 विकेट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 का स्कोर बनाया, जवाब में सिक्सर्स ने एलिस पेरी के नाबाद 56 और एश्ली गार्डनर के नाबाद 45 रनों की मदद से 19वें ओवर में 157/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

मैच 55 : मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिस्बेन हीट

यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 10 ओवर में 104/5 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में मेलबर्न स्टार्स ने 3.5 ओवर में 49/1 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया।

मैच 56 : सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/4 का स्कोर बनाया। टीम के लिए लॉरा वोल्वार्ट ने 56 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। जवाब में सिडनी थंडर 19.3 ओवर में महज 118 रन बनाकर सिमट गई। स्ट्राइकर्स की मेगन शूट ने टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया और 19 रन देकर छह विकेट चटकाए।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications