पूजा वस्त्रकर की टीम की रोमांचक जीत, जेमिमा रॉड्रिग्स की टीम का भी जीत का खाता खुला 

WBBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars
WBBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars

WBBL 2022 में आज कुल तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुआ, जबकि दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया।

आइये नजर डालते हैं आज के मुकाबलों के हाल पर:

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी सिक्सर्स (21वां मैच)

इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 8 विकेटों के बड़े अंतर से हराया। बारिश की वजह से यह मुकाबला 12-12 ओवर का खेला गया। पहले खेलते हुए हरिकेंस ने पूरे ओवर खेलते हुए 95/8 का स्कोर बनाया, जवाब में सिक्सर्स ने 10.5 ओवर में ही 96/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। सिक्सर्स की एश्ली गार्डनर ने पहले गेंदबाजी में चार विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 22 गेंदों में 43 रन बनाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स (22वां मैच)

इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से जीत मिली और इस तरह उन्हें सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई। पहले खेलते हुए रेनेगेड्स टीम महज 91 के स्कोर पर ढेर हो गई। स्टार्स के लिए सोफी डे ने चार और एनाबेल सदरलैंड ने तीन विकेट चटकाए। जवाबी पारी में स्टार्स ने 17.3 ओवर में 92/4 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। सदरलैंड ने बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया और 48 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जेमिमा रॉड्रिग्स 8 रन का ही योगदान दे पाईं।

ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स (23वां मैच)

इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 3 रनों की करीबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हीट ने 20 ओवर में 140/7 का स्कोर बनाया, जवाब में स्कॉर्चर्स पूरे ओवर खेलकर 137/7 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। हीट के लिए पूजा वस्त्रकर ने गेंदबाजी में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया, हालाँकि उन्होंने एक मेडन ओवर जरूर डाला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment