WBBL 2022 में रविवार को तीन मुकाबले खेल गए। पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस बनाम ब्रिस्बेन हीट, दूसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर और दिन का तीसरा मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुआ।
आइये नजर डालते हैं तीनों मैचों पर एक नजर:
मैच 32 : होबार्ट हरिकेंस बनाम ब्रिस्बेन हीट
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में 164/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए मिगनन डू प्री ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली। निकोला कैरी ने भी 30 रन बनाये। ब्रिस्बेन हीट की निकोला हैनकॉक ने चार विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट के लिए लौरा हैरिस ने 29 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। टीम ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाये। एमेलिया केर ने भी 41 रनों का योगदान दिया।
मैच 33 : मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने एमी जोन्स के अर्धशतक की मदद से 121/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दो ओवर शेष रहते रेनेगेड्स ने 122/5 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। कप्तान सोफी मॉलीन्यू ने 45 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच 34 : पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट के बड़े अंतर से पर्थ स्कॉर्चर्स पर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 119/9 का स्कोर बनाया। स्ट्राइकर्स की गेंदबाज मेगन शूट ने चार विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए स्ट्राइकर्स ने डियांड्रा डॉटिन की 68 रनों की पारी की बदौलत चार ओवर शेष रहते 120/3 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।