ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की धाकड़ पारी से मिली जीत, भारतीय खिलाड़ी की टीम टॉप पर 

WBBL - Hobart Hurricanes v Adelaide Strikers
WBBL - Hobart Hurricanes v Adelaide Strikers

WBBL 2022 में 7 से 11 नवंबर के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए। इनमें से तीन मुकाबलों का नतीजा आया, वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इन मैचों के बाद ब्रिस्बेन हीट अंक तालिका में 14 अंक के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 13 अंक के साथ सिडनी सिक्सर्स है। वहीं सिडनी थंडर सबसे नीचे है।

आइये संक्षेप में जानते हैं इन मैचों का हाल :

मैच 35 : होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने 8 विकेटों के अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 18वें ओवर तक ढेर हो गई और 80 का ही स्कोर बना पाई। हरिकेंस की मॉली स्ट्रानो ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। जवाब में हरिकेंस की टीम ने 11वें ओवर में 82/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। कप्तान एलिस विलानी ने 34 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच 36 : पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट

इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को ब्रिस्बेन हीट ने 33 रनों के अंतर से हराया। पहले खेलते हुए हीट ने 20 ओवर में 153/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन जॉर्जिया रेडमेन ने बनाये। जवाब में स्कॉर्चर्स की टीम मैडी ग्रीन की 53 गेंदों में 58 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलते हुए 120/8 का ही स्कोर बना पाई। ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रही भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर के लिए मुकाबला निराशाजनक रहा। वह बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और गेंदबाजी में दो ओवर में बिना सफलता लिए 15 रन खर्च किये।

मैच 37 : मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी सिक्सर्स

यह मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ। टॉस हारकर पहले खेलते हुए रेनेगेड्स ने 11 ओवर में 64/1 का स्कोर बनाया था लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मुकाबला संभव नहीं हो पाया।

मैच 38 : एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस

इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने 23 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हरिकेंस ने हीदर ग्राहम के 50 और एलिस विलानी के 47 रनों की बदौलत 152/4 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 129/4 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar