WBBL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकेंस को 44 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए हीट ने 20 ओवरों में 179/7 का स्कोर बनाया, जवाब में हरिकेंस पूरे ओवर खेलते हुए 135/9 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। ब्रिस्बेन हीट की लौरा हैरिस को तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए ब्रिस्बेन हीट को एडिलेड स्ट्राइकर्स की चुनौती का सामना करना होगा।
होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। ब्रिस्बेन हीट के लिए जॉर्जिया रेडमेन और डेनियल वायट की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन जोड़े। रेडमेन 14 रन बनाकर आउट हुईं। वायट ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 52 रन बनाये। यहाँ से ग्रेस हैरिस और एमेलिया केर के विकेट जल्दी गिर गए और स्कोर 81/4 हो गया। दोनों ने क्रमशः 1 और 9 रन बनाये। यहाँ से लौरा हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी देखनी को मिली और उन्होंने जॉर्जिया वोल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। हैरिस ने 14 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाये। वोल ने भी 17 रन का योगदान दिया। निचले क्रम से चार्ली नॉट ने भी नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं निकोला हैनकॉक ने भी नाबाद 15 रन बनाये। इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने बड़ा स्कोर बनाया। होबार्ट हरिकेंस की एमी स्मिथ ने स्मिथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत शानदार रही। लिजेल ली और एलिस विलानी ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। विलानी 25 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। लिजेल भी 47 रन बनाकर चलती बनीं। मिगनन डू प्री का बल्ला आज नहीं चला और 14 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई और लगातार विकेट गिरते रहे। इस तरह टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ब्रिस्बेन हीट के लिए जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।