वेस्टइंडीज की दिग्गज का प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में जबरदस्त ऑलराउंड खेल, अपनी टीम को दिलाई खिताबी जीत  

WBBL
WBBL 'The Final' - Sydney Sixers v Adelaide Strikers

WBBL 2022 के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 147/5 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई। स्ट्राइकर्स की डियांड्रा डॉटिन को शानदार ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सिडनी सिक्सर्स की एश्ली गार्डनर को टूर्नामेंट में 339 रन बनाने और 23 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Ad

एडिलेड स्ट्राइकर्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हुआ और टीम की शुरुआत अच्छी रही। केटी मैक और लॉरा वोल्वार्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। वोल्वार्ट 15 रन बनाकर सातवें ओवर में आउट हुईं। अगले ओवर में उनकी जोड़ीदार मैक भी 31 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा और डियांड्रा डॉटिन स्कोर को 97 तक ले गए। मैक्ग्रा 24 रन बनाकर आउट हुईं। कुछ और विकेट गिरे लेकिन डॉटिन ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन बनाकर नाबाद रहीं। सिडनी सिक्सर्स के लिए सोफी एकलेस्टन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही। टीम की दोनों ओपनर्स एलिसा हीली और सूजी बेट्स क्रमशः 1 और 10 रन बनाकर आउट हुईं। एश्ली गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। एरिन बर्न्स भी 1 रन ही बना चलती बनीं और सिक्सर्स का स्कोर 16/4 हो गया। यहाँ से कप्तान एलिस पेरी और निकोल बोल्टन ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 76 तक पहुँचाया। बोल्टन 32 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफी एकलेस्टन ने 15 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मैटलन ब्राउन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। हालाँकि, दूसरे छोर से उन्हें भरपूर समर्थन नहीं मिला और वह भी मैच की अंतिम गेंद पर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुईं। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डार्सी ब्राउन और डियांड्रा डॉटिन ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications