महिला बिग बैश लीग (WBBL) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इसमें सिडनी सिक्सर्स ने 17 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 9 रनों के अंतर से हरा दिया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। हालांकि ओपनर एलिसा हिली 2 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन बाद में आए बल्लेबाजों ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सूजी बेट्स ने 67 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी के बल्ले से 44 गेंदों में 58 रनों की पारी आई। इस तरह सिडनी ने 2 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए एडिलेड की टीम के लिए डियांड्रा डॉटिन ने 25 और कैटी मैक ने 34 रन बनाए। उनके अलावा लॉरा और मैडलाइन ने क्रमशः 22 और 21 रन बनाए लेकिन लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया और अंततः टीम ने 9 विकेट पर 134 रन बनाए।
दूसरे मैच में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एली जॉनस्टन ने 34 गेंदों में 54 रन बनाए। रेडमैन ने 33 रन बनाए। बचा हुआ काम जॉर्जिया वोल और अमेलिया केर ने पूरा कर दिया। दोनों ने क्रमशः 40* और 28 रन बनाए। इस तरह ब्रिस्बेन ने 3 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए। उनके लिए लॉरेन विनफील्ड ने 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अनाबेल सदरलैंड ने 45 रन बनाए लेकिन टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।