WBBL के मौजूदा संस्करण में 22 से 28 अक्टूबर के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए, जिसमें से पांच मैचों का नतीजा आया, वहीं दो मैचों का बारिश की वजह से नतीजा नहीं निकला। इस दौरान हुए मुकाबलों के बाद बाद अंकतालिका में भी हलचल देखने को मिली। एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट टॉप 2 में शामिल हैं, दोनों ही टीमों के छह-छह मैचों में आठ-आठ अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से एडिलेड स्ट्राइकर्स टॉप पर है। वहीं मेलबर्न स्टार्स का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है और टीम अंकतालिका में चार मैचों में बिना कोई जीत हासिल किये सबसे नीचे है।
आइये नजर डालते हैं पिछले सात दिनों में हुए सभी मुकाबलों पर :
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडर (14वां मैच)
इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 25 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए थंडर ने टैमी ब्यूमोंट के नाबाद 77 रनों की बदौलत 166/4 का स्कोर बनाया, जवाब में स्कॉर्चर्स पूरे ओवर खेलते हुए 141/9 का ही स्कोर बनाई पाई। थंडर की लॉरेन स्मिथ ने 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं।
सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स (15वां मैच)
इस मुकाबले का बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकला था। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 14वें ओवर की चौथी गेंद तक 102/1 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और फिर मुकाबला रद्द कर दिया गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस (16वां मैच)
पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच होने वाले मैच में बारिश का खलल रहा और मुकाबले में एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पाया। हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (17वां मैच)
मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स 101 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में स्ट्राइकर्स ने 17 ओवर में 102/2 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया।
ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी थंडर (18वां मैच)
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 3 रन से करीबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 139/7 का स्कोर बनाया। जवाब में हीट ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 का स्कोर बना लिया था। तभी बारिश ने दस्तक दे दी और डीएलएस से टीम को जीत मिल गई।
ब्रिस्बेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स (19वां मैच)
पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 140/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ब्रिस्बेन हीट 16.4 ओवर में 109 रन बनाकर ढेर हो गई। मुकाबले में पूजा वस्त्रकर ने गेंदबाजी में एक विकेट लिया और बल्लेबाजी में 6 रन बनाये।
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स (20वां मैच)
इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 111/5 का स्कोर बनाया, जवाब में स्ट्राइकर्स ने 18.3 ओवर में 112/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।