WBBL 2022 का रोमांच जारी है और उसी रोमांच से आपको रूबरू करवाने के लिए हम आपके लिए 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच हुए मैचों का राउंड अप लेकर आये हैं। इस हफ्ते के मैचों के बाद सिडनी सिक्सर्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स तालिका में सबसे नीचे है। आइये नजर डालते हैं इस हफ्ते खेले गए सभी आठ (24वें से लेकर 31वें) मैचों पर संक्षेप में एक नजर:
मैच 24 : मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
इस मुकाबले में सिक्सर्स ने रेनेगेड्स के खिलाफ 37 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए सिक्सर्स ने एलिस हीली की 78 रनों की पारी की बदौलत 188/3 का स्कोर बनाया, जवाब में रेनगेड्स की टीम 151/9 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई।
मैच 25 : मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर
यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और रद्द कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर ने 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर 79 का स्कोर बनाया था और तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया।
मैच 26 : एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने 22 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्टार्स की टीम ने टेस फ़्लिंटॉफ़ की 51 रनों की पारी की बदौलत 186/5 का स्कोर बनाया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने महज 8 रन बनाये। जवाब में पूरे ओवर खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स 164/8 का ही स्कोर बना पाई।
मैच 27 : सिडनी थंडर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
इस मुकाबले में सिक्सर्स ने थंडर को 15 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिक्सर्स ने 163/6 का स्कोर बनाया, जवाब में थंडर की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 148/7 का ही स्कोर बना पाई।
मैच 28 : होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने चमारी अट्टापट्टू की नाबाद 75 रनों की पारी की बदौलत 133/5 का स्कोर बनाया, जवाब में हरिकेंस की टीम ने 19वें ओवर में ही 137/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच 29 : सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/3 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी थंडर पूरे ओवर खेलने के बावजूद 149/9 का ही स्कोर बना पाई।
मैच 30 : मेलबर्न स्टार्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
इस मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्टार्स ने 112/8 का स्कोर बनाया, जवाब में स्ट्राइकर्स ने अंतिम ओवर में 113/5 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
मैच 31 : पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने कप्तान एलिस पेरी की 69 रनों की पारी की बदौलत 155/5 का स्कोर बनाया, जवाब में स्कॉर्चर्स ने बेथ मूनी की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत 19वें ओवर में 158/1 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।