दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने किया दिल जीतने वाला काम, देखें वीडियो 

Ankit
शबनम इस्माइल ने एक नन्हे बच्चे को ऑटोग्राफ दिया
शबनम इस्माइल ने एक नन्हे बच्चे को ऑटोग्राफ दिया

इस समय महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) खेली जा रही है, जिसके 22वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में खेलने वाली रेनेगेड्स की स्टार खिलाड़ी शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने दिल जीतने वाला काम किया है। उन्होंने मैच के दौरान एक छोटे से फैन को ऑटोग्राफ देकर उसका दिन बना दिया है।

शबनम इस्माइल अपनी आक्रामक तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों की खूब कठिन परीक्षा लेती हैं। हालांकि, वह मैदान के बाहर उतनी ही नरम स्वभाव की हैं। दरअसल, मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी कैप में इस्माइल से ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आ रहा है। लगभग आधे मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है इस्माइल अपने उस नन्हें फैन से हंसी-मजाक करती हैं। वहीं बच्चा भी अपनी पसंदीदा खिलाड़ी से ऑटोग्राफ लेकर खुश नजर आता है।

इस मैच में शबनम इस्माइल ने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सकी थी। उन्होंने विपक्षी टीम की सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल का विकेट चटकाया था।

वहीं अगर मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रेनेगेड्स के लिए हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक 24 रन बनाए थे। दूसरी तरफ स्टार्स के लिए सोफी डे ने चार जबकि एनाबेल सदरलैंड ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स ने 18वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टार्स के लिए सदरलैंड ने 48 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सदरलैंड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment