WBBL 2023 में 5 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स (SS-W vs MR-W) से हुआ, जबकि दूसरा मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (PS-W vs AS-W) के बीच खेला गया।
आइये नजर डालते हैं आज खेले गए मुकाबलों के हाल पर:
सिडनी सिक्सर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स, 25वां मैच
इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 104 के स्कोर पर ढेर हो गई। हरमनप्रीत कौर ने 40 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाई और टीम मामूली स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी ने 22 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये।
पेरी ने बल्ले से भी दम दिखाया और 39 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाते हुए अपनी टीम को 15.3 ओवर में ही 107/3 के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिला दी। यह सात मैचों में सिक्सर्स की दूसरी जीत है, वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स को इतने ही मैचों में अपनी छठी हार मिली। एलिस पेरी को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्स, 26वां मैच
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में 6 विकेट से जीत हासिल की और सात मैचों में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 165/7 का स्कोर बनाया, जिसमें नताली सीवर की 53 और एमी जोन्स की 20 गेंदों में 33 रनों की पारी का अहम योगदान रहा।
166 के लक्ष्य को हासिल करने में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मामला आखिरी ओवर तक गया, जिसमें टीम को 12 रन चाहिए थे और आखिरी गेंद पर चौके के साथ जीत मिली। कैटी मैक ने 71 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं डेनियल गिब्सन ने 7 गेंदों में नाबाद 16 रनों की निर्णायक पारी खेली।