WBBL: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान के नेतृत्व में लगातार तीसरी हार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को दिलाई पहली जीत 

WBBL - Melbourne Stars v Adelaide Strikers
WBBL - Melbourne Stars v Adelaide Strikers

WBBL के नौवें संस्करण में 27 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए। बारिश से प्रभावित दिन के पहले मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में मेग लैनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स को लगातार तीसरी हार मिली और ब्रिस्बेन हीट ने 13 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

आइये नजर डालते हैं मुकाबलों के हाल पर :

एडिलेड स्ट्राइकर्स vs होबार्ट हरिकेन्स, 12वां मैच

बारिश के कारण दोनों टीमों को 8-8 ओवर खेलने को मिले। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पूरे आठ ओवर में 74/1 का स्कोर बनाया। टीम के लिए लॉरा वोल्वार्ट ने 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। वहीं कैटी मैक ने भी 25 गेंदों में 32 रन बनाये। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।

75 रनों के लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने कप्तान एलिसा विलानी की 24 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। होबार्ट ने 7 ओवर में 76/3 का स्कोर बनाया। लिजेल ली ने भी 9 गेंदों में 21 रनों की आक्रामक पारी खेली।

ब्रिस्बेन हीट vs मेलबर्न स्टार्स, 13वां मैच

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 150/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 137/7 का ही स्कोर बना पाई। ब्रिस्बेन हीट के लिए जॉर्जिया वोल ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 48 रन बनाये। वहीं चार्ली नॉट ने भी 14 गेंदों में 31 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मेलबर्न स्टार्स के लिए एनाबेल सदरलैंड और एलिस कैप्सी ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। बल्लेबाजी के लिए उतरी नौ में से छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाईं। कप्तान मेग लैनिंग के बल्ले से सिर्फ 5 रन आये। एलिस कैप्सी ने 43 गेंदों में 52 और किम गार्थ ने 27 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाईं। इस तरह टीम को तीन मुकाबलों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ब्रिस्बेन हीट के लिए चार्ली नॉट ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment