WBBL 2023: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान की बेहतरीन पारी, सिडनी थंडर को हार से लगा झटका 

WBBL - Hobart Hurricanes v Adelaide Strikers
WBBL - Hobart Hurricanes v Adelaide Strikers

WBBL 2023 में आज लीग मुकाबलों का आखिरी दिन रहा। सीजन के 55वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हराया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। वहीं 56वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और उसकी दूसरे स्थान पर जाने की उम्मीदों को झटका दिया।

Ad

आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:

आज के पहले मैच में अंकतालिका में टॉप पर मौजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 164/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 16 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एडिलेड स्ट्राइकर्स की लॉरा वोल्वार्ट ने 65 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 22 रन बनाये, गेंदबाजी में 8 रन देकर 3 विकेट लिए और फील्डिंग में दो कैच भी पड़के। उनको इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मुकाबले में हार से होबार्ट हरिकेन्स का अगले चरण में जाने का सपना टूट गया और टीम 13 अंक लेकर छठे स्थान पर रही।

दूसरे मुकाबले में सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 123 रन बनाये। जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 17.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने बल्लेबाजी में 60 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली, वहीं इससे पहले गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया था। इस मैच में जीत के बावजूद सिक्सर्स अगले चरण में नहीं जा पाई। वहीं थंडर के पास जीत के साथ दूसरे स्थान पर जाने का मौका था और उसे एलिमिनेटर मुकाबला भी नहीं खेलना पड़ता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस तरह टूर्नामेंट के अगले चरण में एडिलेड स्ट्राइकर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर ने जगह बनाई। 28 नवंबर को एलिमिनटर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर आमने-सामने होंगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम चैलेंजर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स से भिड़ेगी और इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications