WBBL 2023 के चौथे मैच में गत विजेता एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स (AS-W vs MS-W) को 148 रनों के अंतर से हराया और टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 177/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 9.3 ओवर में 29 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर भी है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओपनर कैटी मैक (50 गेंद 86) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। एडिलेड स्टार्स की ओपनर कैटी मैक ने लॉरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े। इस दौरान टीम ने 11वें ओवर में 100 रन पूरे किये। वोल्वार्ट 36 गेंदों में छह चौके की मदद से 47 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हुईं। इसी ओवर में 136 के स्कोर पर आउट होने से पहले मैक ने 50 गेंदों में 14 चौके की मदद से 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। ब्रिजेट पैटरसन ने 11 गेंदों में 5 रन बनाये और 19वें ओवर में 158 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। हालाँकि, आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 39 रन ही आये। मेलबर्न स्टार्स के लिए सोफी डे ने ही तीनों विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम का स्कोर सातवें ओवर के दौरान ही 18/8 हो गया। कप्तान मेग लैनिंग (1), सोफिया डंकले (9) और एलिस कैप्सी (2) जैसी प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गईं। मेलबर्न स्टार्स की कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई और 10वें ओवर में 29 के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मेगन शूट और अमांडा-जेड वेलिंगटन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, वहीं एनेसु मुशांगवे और ताहलिया मैक्ग्रा ने भी दो-दो सफलताएं हासिल की।