WBBL 2023 में 3 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 21वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हराया और अंकतालिका में टॉप पर जगह बनाई। वहीं, 22वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
आइये नजर डालते हैं आज के मुकाबलों के हाल पर :
एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी सिक्सर्स, 21वां मैच
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 111/6 का छोटा स्कोर ही बना पाई। सिक्सर्स के लिए मैटलान ब्राउन ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 32* रनों की पारी खेली। एश्ली गार्डनर ने भी 25 रन बनाये। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच एनेसु मुशांगवे और अमांडा-जेड वेलिंगटन ने दो-दो विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 17.1 ओवर में ही 114/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से ओपनर कैटी मैक ने 45 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर रहीं। वहीं, कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने भी 29 गेंदों में 36 रन बनाये। सिडनी सिक्सर्स के लिए लॉरेन चीटल और एश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट चटकाए।
पर्थ स्कॉर्चर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स, 22वां मैच
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाये लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही और उन्होंने 49 गेंदें खेली। जॉर्जिया वारेहम ने 25 गेंदों में 44 और कप्तान हेली मैथ्यूज ने 24 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अलाना किंग ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और एक विकेट भी चटकाया।
लक्ष्य के जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने दो विकेट जल्दी गंवाए लेकिन फिर बेथ मूनी (44 गेंद 59*) और सोफी डिवाइन (31 गेंद 52) ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 15वें ओवर में ही 140 तक पहुंचा दिया। इसके बाद एमी जोन्स ने 12 गेंदों में 23 रन बनाये। इस तरह टीम को एक आसान जीत मिल गई। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सारा कोयट ने दो विकेट हासिल किये।