ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाले बिग बैश लीग के महिला टूर्नामेंट के नौवें संस्करण (WBBL 09) की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है और फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जायेगा। 57 मैचों वाले टूर्नामेंट के लिए पहली बार ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था, जिसके माध्यम से कई जबरदस्त खिलाड़ियों को चुना गया। इस संस्करण भी आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी ने खिताब पर कब्ज़ा जमाने के दृष्टिकोण से अपनी कमर कस ली है। एडिलेड स्ट्राइकर्स डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी।
इस आर्टिकल में हम आपको WBBL 202 /24 में भाग ले रही सभी टीमों के स्क्वाड और पूरे संस्करण के शेड्यूल की जानकारी देने जा रहे हैं।
WBBL के नौवें संस्करण में भाग लेने वाली सभी टीमों का स्क्वाड
एडिलेड स्ट्राइकर्स : ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया एडम्स (इंग्लैंड), जेम्मा बार्सबी, डार्सी ब्राउन, डैनी गिब्सन (इंग्लैंड), केटी मैक, एनेसु मुशांगवे, कर्टनी नेल, एनी ओ'नील, ब्रिजेट पैटरसन, मैडी पेन्ना, मेगन शूट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, एला विल्सन, लॉरा वोल्वार्ट (दक्षिण अफ्रीका)।
मेलबर्न रेनेगेड्स : हेली मैथ्यूज (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सारा कोयटे, एम्मा डी ब्रो, जोसी डूली, जेस डफिन, एला हेवर्ड, एली फाल्कनर, हरमनप्रीत कौर (भारत), एरिका केरशॉ, रियान ओडोनेल, जॉर्जिया प्रेस्टविज, जॉर्जिया वारेहम, कर्टनी वेब।
ब्रिस्बेन हीट : जेस जोनासन (कप्तान), मिगनोन डु प्री (दक्षिण अफ्रीका), लुसी हैमिल्टन, निकोला हैनकॉक, ग्रेस हैरिस, लॉरा हैरिस, बेस हीथ (इंग्लैंड), मिकायला हिंकले, एली जॉनस्टन, एमेलिया केर (न्यूजीलैंड), चार्ली नॉट, ग्रेस पार्सन्स, जॉर्जिया रेडमेन, कर्टनी सिपेल, जॉर्जिया वोल, सारा ग्लेन (इंग्लैंड) - रिप्लेसमेंट खिलाड़ी।
होबार्ट हरिकेन्स : एलिस विलानी (कप्तान), निकोला कैरी, जूलिया कैवानो, मैसी गिब्सन, हीदर ग्राहम, शबनिम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), रूथ जॉनसन, लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एमा मैनिक्स-गीव्स, तबाथा साविले, हेली सिल्वर-होल्म्स, एमी स्मिथ, ब्रायनी स्मिथ (इंग्लैंड), नाओमी स्टेलेनबर्ग, मौली स्ट्रानो।
मेलबर्न स्टार्स : मेग लैनिंग (कप्तान), माइया बाउचियर (इंग्लैंड), एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), सोफी डे, सोफिया डंकले (इंग्लैंड), निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गार्थ, ओलिविया हेनरी, मिली इलिंगवर्थ, रिस मैककेना, साशा मोलोनी, जैस्मीन नेविन्स, सोफी रीड, एनाबेल सदरलैंड।
पर्थ स्कॉर्चर्स : सोफी डिवाइन (कप्तान), लॉरेन विनफील्ड, क्लो एन्सवर्थ, जोए रेबेका ब्रिटक्लिफ, स्टेला कैंपबेल, पिएपा क्लियरी, मैडी डार्क, एमी एडगर, लिसा ग्रिफिथ, एमी जोन्स (इंग्लैंड), अलाना किंग, लिली मिल्स, बेथ मूनी, टनल पेस्केल, क्लो पिपारो।
सिडनी सिक्सर्स : एलिस पेरी (कप्तान), जेड एलेन, सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), मैटलान ब्राउन, एरिन बर्न्स, मैथिल्डा कारमाइकल, लॉरेन चीटल, एश्ली गार्डनर, एलिसा हीली, एम्मा ह्यूज, जेस केर (न्यूजीलैंड), केट पेले, केट पीटरसन, गैबी सटक्लिफ, क्लो ट्रायन (दक्षिण अफ्रीका)।
सिडनी थंडर : हीदर नाइट (इंग्लैंड) (कप्तान) सैम बेट्स, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), पेरिस बॉडलर, हन्ना डार्लिंगटन, मरिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), सास्किया होर्ले, एबोनी होस्किन, सैमी-जो जॉनसन, अनिका लीरॉयड, फिबी लिचफील्ड, क्लेयर मूर, ओलिविया पोर्टर, लॉरेन स्मिथ, ताहलिया विल्सन, चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका) - रिप्लेसमेंट खिलाड़ी।
WBBL 2023/24 संस्करण का पूरा शेड्यूल