WBBL 2023: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर की पारी से टीम को मिली जीत, होबार्ट हरिकेन्स की बड़ी हार 

WBBL - Adelaide Strikers v Sydney Thunder
WBBL - Adelaide Strikers v Sydney Thunder

WBBL 2023 में 15 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना होबार्ट हरिकेन्स (BH-W vs HH-W) से हुआ, वहीं दूसरे मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर (AS-W vs ST-W) की भिड़ंत हुई।

आइये नजर डालते हैं मुकाबलों के हाल पर:

ब्रिस्बेन हीट vs होबार्ट हरिकेन्स, मैच 39

इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकेन्स को 53 रनों के अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 184/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए जॉर्जिया रेडमेन ने 53 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। वहीं बेस हीथ ने 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की बदौलत 51 रन बनाये। मिगनन डु प्री ने भी 26 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स के लिए शबनिम इस्माइल और हीदर ग्राहम ने दो-दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से कुछ खास बल्लेबाजी प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और पूरी टीम 17.3 ओवर में 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से ब्रयानी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये। वहीं, निकोला कैरी ने 27 और लिजेल ली ने 24 रनों की पारी खेली। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से कप्तान जेस जोनासन ने चार विकेट झटके।

एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी थंडर, मैच 40

इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने चमारी अट्टापट्टू के 43 रनों की मदद से 20 ओवर में 118/6 का स्कोर बनाया। मरिजाने कैप और अनिका लीरॉयड ने भी 27-27 रनों की पारी खेली। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्लेयर ऑफ द मैच लॉरा वोल्वार्ट के 45 गेंदों में 47 रनों की बदौलत 17.5 ओवर में 119/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। ब्रिजेट पैटरसन ने भी 33 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए लॉरेन स्मिथ ने तीन विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment