WBBL 2023 के 51वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स (HH-W vs MR-W) को 93 रनों के अंतर से हराकर फाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 212/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनगेड्स 16.2 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। होबार्ट हरिकेन्स की ओपनर लिजेल ली को नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो होबार्ट हरिकेन्स के लिए सही साबित हुआ और टीम को पहले विकेट के लिए 55 रनों की शुरुआत मिली। ओपनिंग करने आईं कप्तान एलिस विलानी 14 गेंदों में 22 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुईं। इसी ओवर में ब्रायनी स्मिथ (0) भी आउट हो गईं। यहाँ से लिजेल ली (53 गेंद 101*) ने निकोला कैरी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कैरी ने 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट होने से पहले 23 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
होबार्ट हरिकेन्स ने 16वें ओवर में 150 रन पूरे किये। चौथे विकेट के लिए लिजेल को हीदर ग्राहम (28 गेंद 55*) का साथ मिला और दोनों ने अविजित शतकीय साझेदारी निभाते हुए 20 ओवर में अपनी टीम के स्कोर को 212 तक पहुंचा दिया। इस दौरान लिजेल ली ने 52 गेंदों में अपना शतक और ग्राहम ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मेलबर्न रेनगेड्स के लिए जार्जिया वैरहम ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने नौ ओवर के अंदर ही 52 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। टैमी ब्यूमोंट 16 और कप्तान हेली मैथ्यूज 14 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल पाईं। ऐसा लग रहा था कि टीम के लिए 100 का स्कोर भी मुश्किल होगा लेकिन एम्मा डी ब्रो ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालाँकि, अन्य बल्लेबाजों का सहयोग ना मिलने के कारण टीम 17वें ओवर में ऑलआउट हो गई। होबार्ट हरिकेन्स के लिए मैसी गिब्सन ने चार और एमी स्मिथ ने तीन विकेट झटके।