WBBL के नौवें सीजन (WBBL 2023) के तीसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेन्स (HH-W vs PS-W) के खिलाफ 98 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 186/4 का स्कोर बनाया, जवाब में होबार्ट हरिकेन्स की पूरी टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 88 रन बनाकर सिमट गई। पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन (44 गेंद 87* और 1/14) को प्लेयर ऑफ द मैच का चुना गया।
होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती आठ ओवरों में सही भी साबित हुआ। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओपनर बेथ मूनी (8) तीसरे ओवर में 25, नंबर 3 पर आईं मैडी डार्क (9) सातवें ओवर में 47 और आठवें ओवर में 52 के स्कोर पर दूसरी ओपनर लॉरेन विनफील्ड (27) भी आउट हो गईं। इस तरह टीम 52/3 के स्कोर पर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान सोफी डिवाइन ने चौथे विकेट के लिए एमी जोन्स (14) के साथ 69 और पांचवें विकेट के लिए एमी एडगर (21*) के साथ 34 गेंदों में 65 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक बढ़िया स्कोर तक पहुँचाने का काम किया।
डिवाइन ने 44 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से मौली स्ट्रानो, मैसी गिब्सन और हीदर ग्राहम ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 19 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। ओपनर लिजेल ली और कप्तान हीदर ग्राहम अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। विकेटों का सिलसिला पूरी पारी में जारी रहा और टीम की 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाईं। मौली स्ट्रानो (37) और रुथ जॉन्सटन (15) ही सिर्फ दो डिजिट के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रहीं। इस तरह टीम 16वें ओवर में 100 रनों के अंदर ही ढेर हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अलाना किंग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। सोफी डिवाइन को भी एक सफलता मिली।