WBBL 2023 के 17वें मैच में सिडनी थंडर को 24 रनों से हराकर होबार्ट हरिकेन्स (HH-W vs SS-W) ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हॉर्बर्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 174/3 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी थंडर की टीम पूरे ओवर खेलकर 150/6 का ही स्कोर बना पाई। होबार्ट हरिकेन्स की ओपनर लिजेल ली को 54 गेंदों में 91 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले विकेट के लिए लिजेल ली ने कप्तान एलिस विलानी के साथ मिलकर 9.3 ओवर में 68 रन जोड़े। विलानी ने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और सात चौके लगाए। ब्रायनी स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाईं और 10 गेंदों में 5 रन बनाकर 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर आउट हो गईं। होबार्ट हरिकेन्स ने 13 ओवर में ही 100 रन पूरे किये। वहीं लिजेल ली ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आखिरी ओवर में आउट होने से पहले लिजेल ने 54 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए हीदर ग्राहम (31*) के साथ 78 रन जोड़े। नाओमी स्टेलेनबर्ग ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। सिडनी थंडर के लिए मरिजाने कैप, सामंथा बट्स और एबोनी होस्किन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सिडनी थंडर की शुरुआत धीमी रही और दोनों ओपनर पहले आठ ओवर में पवेलियन लौट गईं। शानदार फॉर्म में चल रहीं चमारी अट्टापट्टू ने 13 और दूसरी ओपनर ताहिला विल्सन ने 14 रन बनाये। कप्तान हीदर नाइट 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं और टीम को नौवें ओवर में 39 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया। 14वें ओवर में 73 के स्कोर पर मरिजाने कैप भी 18 रन बनाकर आउट हो गईं।
यहाँ से फिबी लिचफील्ड ने अनिका लीरॉयड (20) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 138 तक पहुँचाया। लिचफील्ड आख़िरी ओवर में आउट हुईं और 42 गेंदों में 68 रनों की पारी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाईं। इस तरह टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। होबार्ट हरिकेन्स के लिए मौली स्ट्रानो ने दो विकेट लिए।