WBBL के नौवें सीजन (WBBL 2023/24) के दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को ब्रिस्बेन हीट (MR-W vs BH-W) के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 20 ओवर में 187/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 181/8 का ही स्कोर बना पाई। ब्रिस्बेन हीट की चार्ली नॉट (12 गेंदों में 23 और 3/33) को शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना ब्रिस्बेन हीट के लिए अच्छा साबित हुआ और उनके ओपनर्स ने 7.5 ओवर में 77 रन जोड़े। ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 26 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी ओपनर जॉर्जिया रेडमेन ने 39 गेंदों में 49 रन बनाये। बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 के स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। कप्तान जेस जोनासन ने 10 गेंदों में 13 और चार्ली नॉट ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जबकि मिकायला हिंकले 8 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर ने भी एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स को कप्तान हेली मैथ्यूज और टैमी ब्यूमोंट की जोड़ी ने अच्छी शुरूआती दिलाई और पांच ओवर में ही बोर्ड पर 55 रन लगा दिए। ब्यूमोंट ने 18 गेंदों में 34 और मैथ्यूज ने 16 गेंदों में 20 रन बनाये। हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 31 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे जिसका असर रनों की गति पर भी पड़ा और टीम पिछड़ती चली गई। जॉर्जिया वैरहम ने 16 गेंदों में तेजी से 36 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। ब्रिस्बेन हीट के लिए सारा ग्लेन ने चार और चार्ली नॉट ने तीन विकेट चटकाए।