न्यूजीलैंड की दिग्गज ने 36 गेंदों में 70* रन जड़कर अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने भी खेली मैच जिताऊ पारी 

WBBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers
WBBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers

WBBL 2023 में 11 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 34वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स (MR-W vs PS-W)का मुकाबला हुआ। वहीं 35वें मैच में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स (BH-W vs AS-W) का आमना-सामना हुआ। पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को एकतरफा जीत मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने जीत दर्ज की।

आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:

मेलबर्न रेनेगेड्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स

इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 10 विकेट से बड़ी और एकतरफा जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 20 ओवर में 133/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए जॉर्जिया वारेहम ने सर्वाधिक रन बनाये और 46 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहीं। हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाये। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एमी एडगर ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए, अपनी टीम के लिए जीत को आसान बना दिया। डिवाइन ने 36 गेंदों में दो चौके और आठ छक्के लगाते हुए नाबाद 70 रन बनाये, वहीं बेथ मूनी ने भी 32 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 134 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। सोफी डिवाइन को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ब्रिस्बेन हीट vs एडिलेड स्ट्राइकर्स

इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टॉप चार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं लेकिन मैडी पेन्ना की 46 गेंदों में नाबाद 57 और डेनियल गिब्सन की 17 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 137/4 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

लक्ष्य के जवाब में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से भी कई बल्लेबाज सस्ते में निपट गईं लेकिन मिगनन डु प्री ने 49 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस तरह टीम ने 20वें ओवर में 139/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। डु प्री को उनकी शानदार पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now